305
Jhoom Sharabi Went Wrong: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो, जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgan) और रकुल प्रीत (Rakul Preet) की एनर्जी के सामने कुछ कॉपीकैट्स पूरी तरह फेल हो गए, उनके Recreate Dance को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं — झूमना तो दूर, टिकना भी मुश्किल था, असली स्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस और करिश्माई स्वैग के सामने बाकी डांसर्स की कोशिशें कहीं टिक नहीं पाईं, वीडियो ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई और फैंस को हंसने और सराहने दोनों का मौका दिया.