Home > वीडियो > छोटी बच्ची जैसा चेहरा लेकर बनीं National Crush? Saiyaara की Aneet Padda का वायरल वीडियो देख, हर कोई हुआ क्यूटनेस का दीवाना!

छोटी बच्ची जैसा चेहरा लेकर बनीं National Crush? Saiyaara की Aneet Padda का वायरल वीडियो देख, हर कोई हुआ क्यूटनेस का दीवाना!

Aneet Padda Video: फिल्म 'सैयारा' की नेशनल क्रश अनीत पड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उनके '3 साल की बच्ची' जैसे मासूम चेहरे और सादगी को देखकर लाखों फैंस का दिल पिघल गया है, जिसके कारण वह एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई हैं.

By: Sumaira Khan | Published: November 3, 2025 2:23:01 PM IST

Aneet Padda Video: फिल्म ‘सैयारा’ से रातोंरात नेशनल क्रश बनीं एक्ट्रेस अनीत पड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में उनकी असाधारण मासूमियत और ‘3 साल की बच्ची’ जैसा चेहरा देखकर फैंस भावुक हो गए हैं, उनकी सादगी भरी मुस्कान और क्यूट अंदाज पर लाखों लोगों का दिल पिघल गया है, यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए अनीत पड्डा को ‘सबसे प्यारी नेशनल क्रश’ बता रहे हैं, जिसने बिना किसी बोल्डनेस के सिर्फ अपनी क्यूटनेस से सबका ध्यान खींचा है.

संबंधित खबरें

Advertisement