Home > वीडियो > SHOCKING! Yamini Malhotra ने Pranit More पर खोया आपा, चिल्लाकर बोलीं- ‘ये आदमी बकवास है, मेकर्स इसे अभी घर से निकालें…

SHOCKING! Yamini Malhotra ने Pranit More पर खोया आपा, चिल्लाकर बोलीं- ‘ये आदमी बकवास है, मेकर्स इसे अभी घर से निकालें…

Yamini Malhotra Confession: एक वीडियो में यामिनी मल्होत्रा ने (Pranit More) प्रणित मोरे के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिससे इंटरनेट पर काफी सवाल उठ गए, गुस्से में यामिनी ने प्रणित मोरे को सीधे 'बकवास' कहा और शो मेकर्स से चौंकाने वाली मांग कर डाली, उन्होंने साफ कहा कि उन्हें प्रणित से दिक्कत है और उन्हें तुरंत शो से एलिमिनेट किया जाना चाहिए, जिससे यूजर्स भी अब तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: November 3, 2025 10:34:50 AM IST

Yamini Malhotra Confession: एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा और प्रणित मोरे के बीच एक ऐसा जबरदस्त और चौंकाने वाला विवाद छिड़ गया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है, गुस्से में आग बबूला यामिनी मल्होत्रा ने प्रणित मोरे को सरेआम ‘बकवास’ कहकर संबोधित किया और शो मेकर्स के सामने एक बड़ी मांग रख दी.

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें प्रणित मोरे से “दिक्कत” है और उन्हें “सबसे पहले एलिमिनेट” किया जाना चाहिए, यह तीखी बहस अब एक्ट्रेस के दिल में ऐसा क्यों आया इस बात पर सवाल खड़ा करती है, और अब इससे दोनों के फैंस के बीच तनाव बढ़ गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement