Home > वीडियो > Viral Video: क्या होगा अंजाम? जब टुन माता-पिता ने छोड़ दिया बच्चे को अकेला; हर कोई बच्चे के लिए मांग रहा दुआ…

Viral Video: क्या होगा अंजाम? जब टुन माता-पिता ने छोड़ दिया बच्चे को अकेला; हर कोई बच्चे के लिए मांग रहा दुआ…

Viral Video: एक वायरल वीडियो में, शराब के नशे में पूरी तरह धुत एक माता-पिता के साथ एक छोटा बच्चा दिखाई दे रहा है, दोनों पैरेंट्स को अपना कोई होश नहीं है, जबकि बच्चा उन्हें असहाय होकर देख रहा है, इस दर्दनाक दृश्य को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और बच्चे के भविष्य और परवरिश को लेकर गंभीर चिंता जाहिर कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: November 2, 2025 2:17:56 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हृदय विदारक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक दंपत्ति शराब के नशे में पूरी तरह चूर (धुत) दिखाई दे रहा है, और उनके साथ उनका एक छोटा मासूम बच्चा भी मौजूद है, माता-पिता को अपनी सुध-बुध नहीं है, जबकि बच्चा असहाय होकर उन्हें देख रहा है, इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है, कमेंट सेक्शन में यूजर्स इस बात पर गहरा दुःख व्यक्त कर रहे हैं कि इस बच्चे की परवरिश (तरबियत) कैसे होगी और इसका भविष्य कैसा होगा, लोग उस मासूम बच्चे पर तरस खा रहे हैं और प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं ताकि बच्चे को सुरक्षित माहौल मिल सके.

संबंधित खबरें

Advertisement