Home > वीडियो > जमाने की ‘बुरी बातों’ को किया Ignore! Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal एक साथ दिखे खुश, प्यार से भरी केमिस्ट्री हुई वायरल!

जमाने की ‘बुरी बातों’ को किया Ignore! Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal एक साथ दिखे खुश, प्यार से भरी केमिस्ट्री हुई वायरल!

Sonakshi Zaheer Video: बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी हालिया पब्लिक अपीयरेंस में जमाने की ट्रोलिंग और अफवाहों को नजर अंदाज करते हुए एक-दूसरे के साथ बहुत खुश और हंसते हुए आए नजर, उनकी बेफिक्र और प्यारी केमिस्ट्री ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया.

By: Sumaira Khan | Published: November 1, 2025 9:00:00 AM IST

Sonakshi Zaheer Video: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल ने हाल ही में एक इवेंट में अपनी बेफिक्र केमिस्ट्री से सबका ध्यान खींचा, अंतर-धार्मिक शादी और अफवाहों के कारण होने वाली लगातार ट्रोलिंग की परवाह न करते हुए, यह कपल एक-दूसरे के साथ हंसते और मजाक करते हुए आया नजर, सोशल मीडिया पर उनके खुश और मजेदार पलों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उन्होंने साफ कर दिया कि उनके रिश्ते में बाहरी शोरगुल की कोई जगह नहीं है, उनकी ‘हैप्पी केमिस्ट्री’ देखकर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि नजर न लगे.

संबंधित खबरें

Advertisement