278
Keerthy Suresh: साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो वर्कआउट (Keerthy Suresh Workout) कर रही होती हैं, तभी उनका प्यार सा डॉग अचानक उनके चेहरे को चाटने लगता है. वीडियो में कीर्ति हंसते हुए उसे रोकने की कोशिश करती हैं, लेकिन कुत्ता रुकता नहीं. यह क्यूट और फनी मोमेंट देखकर फैंस भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. किसी ने कमेंट किया, काश हम भी उस जगह होते.