Home > वीडियो > झाड़ी में टैंकर पलटा, ‘देवली’ की जनता हुई मालामाल; डब्बे लेकर मची ऐसी दौड़ कि बन गया ‘हाईवे’ पर Film सीन…

झाड़ी में टैंकर पलटा, ‘देवली’ की जनता हुई मालामाल; डब्बे लेकर मची ऐसी दौड़ कि बन गया ‘हाईवे’ पर Film सीन…

Oil Offer For Devali Locals: यह  किसी फिल्म का हिस्सा लगता है, लेकिन हकीकत में झाड़ी में टैंकर पलट गया और इसके कारण सड़क पर तहलका मच गया, टैंकर से तेल गिरने पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और डब्बे लेकर दौड़ लगाई.

By: Nandani shukla | Published: October 30, 2025 1:56:02 PM IST

Oil Offer For Devali Locals: यह  किसी फिल्म का हिस्सा लगता है, लेकिन हकीकत में झाड़ी में टैंकर पलट गया और इसके कारण सड़क पर तहलका मच गया, टैंकर से तेल गिरने पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और डब्बे लेकर दौड़ लगाई, जिससे सड़क पर एक तरह का फिल्मी सीन बन गया, लोग इस घटना को देखकर हैरान भी हुए और मजेदार भी कहा जहां ड्राइवर का हाल किसी ने नहीं देखा बस सब तेल बटोरने में लग गए.

संबंधित खबरें

Advertisement