344
Kareena Kapoor: नवाब सैफ अली खान की बेगम, करीना कपूर खान, हाल ही में एक बेहद सुंदर और क्लासी व्हाइट फ्रॉक में आईं नजर, जिसमें उनका असली नवाबी अंदाज झलक रहा था, उनके इस अमेजिंग और एलिगेंट लुक को देखकर फैंस और दर्शक ‘पागल’ हो गए, सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ‘बॉलीवुड की असली रानी’ और ‘बेगम साहिबा’ कहकर उनकी जमकर तारीफ की है.