Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इस चौंकाने वाली घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है, एक महिला फैन ने सारा से मिलने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही सारा ने हाथ बढ़ाया, उस महिला ने उनके हाथ के साथ-साथ चेहरे, कान और दुपट्टे को अजीब तरीके से छुआ और फिर तेजी से निकल गई, वीडियो में साफ दिखता है कि सारा अली खान इस अशोभनीय स्पर्श (Inappropriate Touch) से असहज (Uncomfortable) हो गईं.
इस वायरल वीडियो को देखकर, फैंस और इंटरनेट यूजर्स ने गहरा गुस्सा व्यक्त किया है और कमेंट सेक्शन में कयास लगाए हैं कि कहीं यह एक्ट्रेस पर ‘काला जादू’ करने का प्रयास या ‘तंत्र-मंत्र’ से जुड़ा तो नहीं था, देखे यह वायरल फुटेज और जानिए असली सच कि उस महिला का इरादा एक्ट्रेस को नुकसान पहुंचाया था या वह कुछ और चुराने की कोशिश कर रही थी.