Categories: विदेश

Britain Data Breach: ब्रिटेन की वजह से 1 लाख लोगों की जान को खतरा, उन्हीं के देश की सरकार उतारेगी उन्हें मौत के घाट…सामने आई रिपोर्ट से दुनिया में मचा हड़कंप

Britain Data Breach: डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सात दिनों में तीन हत्याएं भी हुई हैं - और मारे गए लोग ब्रिटेन से जुड़े थे। इसे ब्रिटेन के इतिहास की सबसे बड़ी डेटा चूक माना जा रहा है, जिससे करीब 1 लाख अफ़गानों की जान जोखिम में पड़ गई है।

Published by Shubahm Srivastava

Britain Data Breach: ब्रिटेन की एक गलती की वजह से अफगानिस्तान में 1 लाख अफगानों की जान पर बन आई है। वहां की तालिबानी सरकार किसी भी वक्त इन लोगों को मौत के घाट उतार सकती है। और इसका जिम्मेदार ब्रिटेन की सरकार है।

असल में ब्रिटेन सरकार ने उन अफगान नागरिकों की गोपनीय लिस्ट ही गुम कर दी, जिन्होंने सालों तक ब्रिटिश सेना और खुफिया एजेंसियों के लिए काम किया था। और अब ऐसा माना जा रहा है कि वो लिस्ट तालिबान के हाथ लग गई है। इसकी वजह से उन लोगों की जान को खतरा है। 

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सात दिनों में तीन हत्याएं भी हुई हैं – और मारे गए लोग ब्रिटेन से जुड़े थे। इसे ब्रिटेन के इतिहास की सबसे बड़ी डेटा चूक माना जा रहा है, जिससे करीब 1 लाख अफ़गानों की जान जोखिम में पड़ गई है।

मेरे भाई की कर दी हत्या – अफगान सैनिक

खबरों के मुताबिक, खुद ब्रिटेन भागकर आए एक अफगान सैनिक का कहना है कि मेरे भाई की हत्या इसलिए की गई क्योंकि तालिबान को पता था कि मैं ब्रिटेन से जुड़ा हूँ। अगर तालिबान को पूरी सूची मिल गई है, तो हत्याएँ और बढ़ेंगी। और इसके लिए पूरी तरह से ब्रिटेन ही ज़िम्मेदार होगा।

डेली मेल की खबर की मानें तो अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि तालिबान को पूरी सूची मिली है या नहीं, लेकिन जिस तरह से ब्रिटेन के मददगारों को निशाना बनाया जा रहा है, उससे शक गहराता जा रहा है।

Related Post

ब्रिटिश सेना की मदद करने वालों को बनाया जा रहा निशाना

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 300 से ज़्यादा हत्याओं की सूची देखी है। उनके अनुसार, इनमें उन लोगों के नाम भी शामिल हैं जिन्होंने ब्रिटेन की अफ़ग़ान पुनर्वास योजना (ARAP) के लिए आवेदन किया था। उदाहरण के लिए, ब्रिटिश सेना में काम कर चुके कर्नल शफ़ीर अहमद ख़ान की मई 2022 में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कमांडो अहमदज़ई और सैनिक कासिम, दोनों अप्रैल 2023 में मारे गए थे।

ब्रिटेन ने मदद करने वालों को छोड़ा मरने के लिए

रिपोर्ट्स में ब्रिटिश सरकार के इस ऑपरेशन रूबिक के बारे में भी बताया गया है, जिसके तहत अगस्त 2023 से अब तक एक गुप्त निकासी अभियान चलाकर 18,500 अफ़गानों को ब्रिटेन लाया गया। कुल 23,900 लोगों को लाने की योजना है। लेकिन लगभग 75,000 अफ़गान अभी भी वहीं फंसे हुए हैं। इन लोगों को सिर्फ़ ‘सुरक्षा संबंधी सुझाव’ देकर छोड़ दिया गया।

ब्रिटिश सरकार ने इस पूरे मामले को दबा दिया। डेली मेल ने दो साल तक अदालत में लड़ाई लड़ी और तब जाकर यह जानकारी सार्वजनिक हो सकी। अब ब्रिटिश संसद में हंगामा मचा हुआ है।

USA News: Trump को राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए Obama ने रची थी साजिश, FBI और CIA भी थी इसमें शामिल! गोपनीय दस्तावेज से हुआ खुलासा

Shubahm Srivastava
Published by Shubahm Srivastava

Recent Posts

Gold Prices Today 30 January 2026: निवेशकों में हड़कंप, गिरे या फिर बढ़े सोने के दाम; फटाफट नोट कर लें ताजा रेट्स

Gold prices Today 30 January 2026: निवेशकों की पहली पसंद बना सोना अपनी चमक बरकरार…

January 30, 2026

Gaurav Gogoi: क्या पाकिस्तानी एजेंट हैं गौरव गोगोई ? असम के सीएम ने साधा निशाना और बोले- ‘गलत कह रहा हूं तो केस कर दो’

CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार, 29 जनवरी को आरोप…

January 30, 2026

Mahashivratri 2026 Date: महाशिवरात्रि 2026 कब है? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व और विधि

Mahashivratri 2026 Date: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. यह दिन भगवान शिव…

January 30, 2026