Home > विदेश > PAK नहीं बल्कि ये देश बना आतंकियों का फेवरेट, भारत में आतंकी हमलों के लिए कर रहे इस्तेमाल…जाने आखिर क्या है इनका प्लान?

PAK नहीं बल्कि ये देश बना आतंकियों का फेवरेट, भारत में आतंकी हमलों के लिए कर रहे इस्तेमाल…जाने आखिर क्या है इनका प्लान?

Lashkar-Jaish New Plan : नेपाल के राष्ट्रपति के सलाहकार सुनील बहादुर थापा ने चेतावनी दी है कि लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह भारत के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं और नेपाल को पारगमन मार्ग के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 11, 2025 9:36:58 PM IST



Lashkar-Jaish New Plan : नेपाल के राष्ट्रपति के सलाहकार सुनील बहादुर थापा ने चेतावनी दी है कि लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह भारत के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं और नेपाल को पारगमन मार्ग के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
थापा ने यह टिप्पणी 9 जुलाई को काठमांडू में नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं सहभागिता संस्थान (NIICE) द्वारा आयोजित एक उच्च-स्तरीय संगोष्ठी के दौरान की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दक्षिण एशिया में आतंकवाद के खतरों से निपटना था और इसमें प्रमुख क्षेत्रीय विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं ने भाग लिया।

‘आतंकी हमलों का नेपाल पर भी पड़ता है प्रभाव’

सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि भारत में होने वाले आतंकवादी हमलों का अक्सर नेपाल पर भी प्रभाव पड़ता है, जिससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नुकसान पहुँचता है। उन्होंने आतंकवाद को पाकिस्तान का समर्थन सार्क की प्रभावशीलता और व्यापक क्षेत्रीय एकीकरण में एक बड़ी बाधा बताया।
 
सेमिनार में धन शोधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई, खुफिया जानकारी साझा करने में वृद्धि और भारत के साथ सीमाओं पर संयुक्त गश्त सहित आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूत करने का आग्रह किया गया। इसमें क्षेत्रीय हितधारकों से आतंकवाद से निपटने में दोहरे मापदंड अपनाने से बचने का भी आह्वान किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर की हुई सरहाना

भारत के हालिया ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया, को सीमा पार के खतरों के प्रति एक सशक्त और प्रभावी प्रतिक्रिया बताया गया।
 
साथ ही, प्रतिभागियों को याद दिलाया गया कि आईसी-814 अपहरण और लश्कर-ए-तैयबा के नेतृत्व वाले पहलगाम हमले जैसी घटनाओं के कारण नेपाल अभी भी असुरक्षित बना हुआ है, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 नागरिक मारे गए थे।
 
चर्चा का समापन करते हुए, प्रतिभागियों ने आतंकवाद का एकीकृत और प्रभावी तरीके से मुकाबला करने के लिए एक समर्पित क्षेत्रीय तंत्र की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया।

नेपाल के रास्ते भारत आना आसान!

भारत और नेपाल के बीच 1,751 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है, जिस पर न्यूनतम सुरक्षा जाँच होती है। यह छिद्रपूर्ण सीमा आतंकवादियों के लिए भारत में घुसपैठ करना आसान बनाती है, अक्सर वे अपनी पहचान छिपाने के लिए जाली नेपाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हैं।
 
पिछले कुछ वर्षों में, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान स्थित संगठनों के कई आतंकवादियों को नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
 
इसका एक उल्लेखनीय उदाहरण 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान IC-814 का अपहरण है। काठमांडू से नई दिल्ली जा रहे इस विमान का अपहरण तब किया गया जब अपराधी हथियारों के साथ विमान में सवार हो गए थे – जिससे काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा में गंभीर खामियाँ उजागर हुईं।
 
लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहलगाम हमले की ज़िम्मेदारी ली थी, जहाँ आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के इस खूबसूरत रिसॉर्ट शहर में 26 पर्यटकों को गोली मार दी थी।

Advertisement