शर्मसार हुआ पाकिस्तान! दिग्गज हॉकी ओलंपियन की इस हरकत ने एयरपोर्ट पर मचाया हड़कंप, फ्लाइट से धक्के मारकर उतारा!

मैदान के हीरो रहे पाकिस्तानी ओलंपियन ने रियो एयरपोर्ट पर कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत कि बीच सफर में ही फ्लाइट से धक्के मारकर उतारना पड़ा. जानिए आखिर उस स्टॉपओवर के दौरान क्या हुआ था जिसने पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड तक को हिला कर रख दिया है.

Published by Shivani Singh

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज हॉकी खिलाड़ी और ओलंपियन अंजुम सईद एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं. अर्जेंटीना में आयोजित FIH प्रो लीग से राष्ट्रीय टीम की वापसी के दौरान, रियो डी जनेरियो एयरपोर्ट पर एक ऐसी घटना हुई जिसने पाकिस्तान खेल जगत को शर्मिंदा कर दिया है. बताया जा रहा है कि जब विमान में ईंधन भरा जा रहा था, उस समय सईद को सिगरेट पीते हुए पाया गया. सुरक्षा नियमों के इस गंभीर उल्लंघन के कारण उन्हें और उनके साथ मौजूद एक अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी को दुबई जाने वाली उस फ्लाइट में दोबारा चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई.

विमान से उतारे जाने पर दी सफाई

अंजुम सईद, जो इस दौरे पर सीनियर टीम के मैनेजर के रूप में गए थे, बाद में एक अलग फ्लाइट से पाकिस्तान पहुंचे. उन्होंने अपनी सफाई में दावा किया है कि दुबई में कुछ निजी काम होने की वजह से वह टीम के साथ वापस नहीं आ सके थे. हालांकि, अधिकारियों ने उनके इस दावे को संदिग्ध माना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला तब और बिगड़ गया जब एयरलाइन स्टाफ ने उन्हें टोकने की कोशिश की, जिस पर सईद और उस खिलाड़ी ने कथित तौर पर गुस्से में प्रतिक्रिया दी. इस व्यवहार के बाद ही अधिकारियों ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों को विमान से नीचे उतार दिया.

Related Post

पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड की सख्त कार्रवाई

इस मामले ने अब पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड (PSB) का ध्यान खींचा है. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि उन्होंने पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन से इस घटना की स्वतंत्र जांच करने के लिए औपचारिक रूप से कहा है. अधिकारी का कहना है कि हालांकि उनके पास शुरुआती जानकारी आ चुकी है, लेकिन फेडरेशन को इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. बोर्ड ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि एक राष्ट्रीय प्रतिनिधि द्वारा नियमों की ऐसी अनदेखी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि पर बुरा असर डालती है.

दिग्गज खिलाड़ी के करियर पर दाग

अंजुम सईद पाकिस्तान हॉकी का एक बड़ा नाम रहे हैं, जिन्होंने 1992 के ओलंपिक और 1994 के विश्व कप व चैंपियंस ट्रॉफी की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इतने वरिष्ठ पद और अनुभव के बावजूद उनकी इस हरकत ने खेल जगत को हैरान कर दिया है. इस विवाद ने प्रो लीग में पाकिस्तान के पहले से ही फीके प्रदर्शन पर एक और बड़ा ग्रहण लगा दिया है, जहाँ टीम को मैदान के अंदर भी कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा था.

Shivani Singh
Published by Shivani Singh

Recent Posts

CKD के बावजूद कैसे एलीट क्रिकेट खेल पा रहे हैं कैमरन ग्रीन? स्टेज-वाइज समझिए किडनी डिजीज और खेल का कनेक्शन

Cameron Green Kidney Disease: शुरुआती स्टेज में किडनी का फंक्शन थोड़ा कम जरूर होता है,…

December 20, 2025

सावधान! आपके नए ब्रांडेड कपड़े बन सकते हैं गंभीर इन्फेक्शन की वजह, जानिए ट्रॉयल रूम का शातिर राज

नए कपड़े (New Clothes) को खरीदे समय सावधान (Alert) हो जाइए, क्योंकि गंभीर इन्फेक्शन (Serious…

December 20, 2025

गुवाहाटी की सड़कों पर पीएम मोदी, रोड शो में मिले जनता के प्यार का शानदार जवाब

PM Modi Guwahati Road Show: आज गुवाहाटी में पीएम मोदी के कार्यक्रम से एक बात…

December 20, 2025