Imran Khan death News: भ्रष्टाचार समेत कई मामलों में सजा पाने के बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की मानें तो जेल में बंद इमरान खान की हत्या कर दी गई है. इसके बाद पाकिस्तान में फिर से हड़कंप की स्थिति है. खासतौर से पाकिस्तान के समर्थक गुस्से में हैं. सबसे बड़ा तर्क यह है कि इमरान खान के परिवार के सदस्यों को पूर्व पीएम से जेल में मिलने नहीं दिया जा रहा है? आरोप है कि मंगलवार रात (25 नवंबर, 2025) को इमरान खान की बहनें नोरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान को जेल के बाहर से घसीटकर भगा दिया गया. उधर, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पूर्व पीएम के करीबी फवाद चौधरी दावा किया है कि जेल में बंद इमरान खान पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पाकिस्तान सरकार ने भी इमरान खान की हत्या की खबर को सिर्फ अफवाह करार दिया है, लेकिन समर्थक फोटो या वीडियो दिखाने की मांग कर रहे हैं.
अफगानिस्तान के दावे से हड़कंप
यहां पर बता दें कि कोर्ट से सजा पाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान वर्ष 2023 से ही अदियाला जेल में बंद हैं. इससे पहले इमरान खान पर जेल में यौन हिंसा-प्रताड़ना के आरोप लग चुके हैं. ताजा मामले में आरोप है कि जेल में बंद इमरान खान से परिवार मिलने नहीं दिया जा रहा है. वहीं, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बड़ा दावा किया है. इसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है. इसके ठीक बाद पाकिस्तान ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इमरान खान जीवित हैं और जेल में ही हैं, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए कोई तस्वीर और वीडियो जारी नहीं किया है. ऐसे में इमरान की हत्या को लेकर सस्पेंस कायम है.
भड़के इमरान खान के समर्थक
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रावलपिंडी के आदियाला जेल में हत्या की खबर सामने आने के बाद समर्थक भड़क गए हैं. उनका कहना है कि भले ही पूर्व पीएम की हत्या की खबर झूठी है, लेकिन उनकी बहनों को क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा है. सवालिया लहजे में समर्थकों का कहना है कि अगर इमरान खान स्वस्थ हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं तो परिजन को क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा है. इमरान खान की बहनें नोरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान को जेल के बाहर से घसीटने की खबर से भी समर्थक नाराज हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान की सरकार बेरहम हो चुकी है. यहां पर बता दें कि इससे पहले भी इमरान खान की जेल में ह्त्या की खबर कई बार उड़ चुकी है. इसके साथ ही इमरान के साथ यौन उत्पीड़न की खबरें भी लगातार सामने आती रही हैं.
यह भी पढ़ें: Ethiopia: दुनिया से 7 साल पीछे चल रहा इथियोपिया! यहां जानिये इस देश के बारे में 10 रोचक बातें

