Donald Trump: एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा दावा कर दिया है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और 20 अन्य विश्व नेता आज मिस्र के शर्म अल-शेख में गाजा मुद्दे पर एक शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मिस्र ने इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन वो इसमें शामिल नहीं होंगे. वहीं आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति एयरफोर्स वन से अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं वो पहले इज़राइल जाएंगे और फिर मिस्र वापस लौट जाएंगे. खास बात ये है कि इज़राइल-हमास युद्धविराम समझौते की घोषणा के बाद यह उनकी पहली यात्रा है. इज़राइल रवाना होने से पहले ट्रंप ने इस यात्रा को बेहद खास बताया.
ट्रंप पहुंचेंगे इज़राइल ?
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही खास समय होने वाला है. हर कोई इस पल को लेकर बहुत उत्साहित है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. आमतौर पर, अगर एक पक्ष खुश होता है, तो दूसरा नाराज़ होता है. लेकिन इस बार, सभी एक साथ खुश हैं. उल्लेखनीय है कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ इस शांति शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने के साथ-साथ पश्चिम एशिया में स्थायी शांति लाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. यह शिखर सम्मेलन राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के पहले चरण के लागू होने के कुछ दिनों बाद आयोजित होने जा रहा है. वहीं ट्रंप के अलावा, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
जानिये क्या बोले ट्रंप ?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्य पूर्व दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत की और कहा कि यह यात्रा क्षेत्र के देशों को एकजुट करेगी और स्थायी शांति की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम सभी को खुश करेंगे. हर कोई खुश है…चाहे वो यहूदी हो, मुसलमान हो या अरब. इज़राइल के बाद, हम मिस्र जा रहे हैं, जहां मैं बहुत शक्तिशाली, बड़े और धनी देशों के नेताओं से मिलूंगा . और सभी इस समझौते के पक्ष में हैं.

