Categories: विदेश

विक्ट्री परेड में चीन ने दिखाई दुनिया की सबसे ताकतवर न्यूक्लियर मिसाइल! खौफ में ट्रंप

China DF-5C Missile Features:ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो DF-5C की गति शानदार है। यह ध्वनि की गति (Mach) से कई गुना तेज़ उड़ान भरता है। इतनी तेज़ गति पर दुश्मन के पास इसे रोकने का लगभग कोई मौका नहीं होता।

Published by Divyanshi Singh

China victory parade: चीन इसम सुर्खियों में बना हुआ है। इसकी पहली वजह शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक रही। वहीं इसकी दूसरी वजह विजय दिवस परेड है।  बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) में जापान की हार की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर बीजिंग के तियानमेन चौक पर विजय दिवस परेड धूमधाम से आयोजित की गई। इस परेड की खास बात ये रही कि इस परेड में तीन पावरफुल नेता चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग एक साथ नजर आएं। इनके अलावा मंच पर 25 देशों के शीर्ष नेता भी मौजूद रहे।

शी जिनपिंग ने मंच से यह संदेश दिया कि चीन किसी के धमकियों से नहीं डरता है। इस परेड में कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसे देख दुनिया भर के देश दंग रह गए। चीन के इस विजय परेड में पहली बार न्यूक्लियर हथियारों (nuclear weapon) को दुनिया के सामने लाया गया। 

शामिल किए गए थे ये हथियार

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल, वाईजे-21 एंटी-शिप क्रूज़ मिसाइल, जेएल-3 सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल जैसे घातक हथियार शामिल थे। लेकिन जिस हथियार ने तहलका मचा दिया वो है चीन का  डीएफ-5सी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल।

DF-5C क्यों है ख़ास?

DF-5C मिसाइल इस लिए खास है क्योकि इसे पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया गया है।वहीं इसे जल्द ही सेना में शामिल भी किया जा सकता है। बता दें कि ये चीन की पुरानी DF-5 सीरीज़ का एडवांस वर्जन है, लेकिन इसकी क्षमताएँ कहीं ज़्यादा ख़तरनाक हैं। सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी मारक क्षमता 20,000 किलोमीटर तक मानी जाती है।

Related Post

धरती के हर कोने तक पहुंच सकती है ये मिलाइल

यानी धरती पर ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहाँ यह मिसाइल न पहुँच सके। इतना ही नहीं, यह मिसाइल अकेले नहीं आती, बल्कि एक साथ 10 वॉरहेड ले जाने की क्षमता रखती है। यानी, एक मिसाइल से चीन एक ही समय में 10 अलग-अलग ठिकानों पर हमला कर सकता है।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो DF-5C की गति शानदार है। यह ध्वनि की गति (Mach) से कई गुना तेज़ उड़ान भरता है। इतनी तेज़ गति पर दुश्मन के पास इसे रोकने का लगभग कोई मौका नहीं होता। इसमें लगे हथियार परमाणु, पारंपरिक और डमी हो सकते हैं। यानी दुश्मन को असली और नकली का फ़र्क़ भी समझ नहीं आएगा।

इतना ही नहीं, चीन ने इसमें अपना बेइदो नेविगेशन सिस्टम लगाया है, जिससे यह मिसाइल बेहद सटीक निशाना लगा सकती है। लक्ष्य चाहे 20,000 किलोमीटर दूर हो या 200, DF-5C दूर के लक्ष्यों पर उतनी ही सटीकता से हमला कर सकता है जितनी पास की मिसाइलें कर सकती हैं।

इतना ही नहीं, चीन ने इसमें अपना बेइदोउ नेविगेशन सिस्टम (Beidou Navigation System) लगाया है, जिसकी बदौलत यह मिसाइल लक्ष्य पर बेहद सटीकता से वार कर सकती है। चाहे लक्ष्य कितना भी दूर हो ये  उतनी ही सटीकता से हमला कर सकती है। जितनी कि निकट दूरी की मिसाइलें कर सकती हैं।

Kim Jong Un China Visit: कितने देशों का सफर कर सकती है किम जोंग उन की ट्रेन, एक किलोमीटर में कितना आता है खर्चा?

पुतिन से क्यों निराश हैं ट्रंप? SCO समिट के बाद कही ऐसी बात, सुन अमेरिकी भी दंग

Divyanshi Singh

Recent Posts

क्या माघ मेले में वापसी करेंगे अविमुक्तेश्वरानंद? पूर्णिमा स्नान से पहले शंकराचार्य ने दी बड़ी चेतावनी

Magh Mela: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के करीबी सूत्रों से बड़ी खबर…

January 29, 2026

14 साल में IIT, 24 में अमेरिका से PhD…बिहार के सत्यम कुमार की सफलता की कहानी; जानें किसान का बेटा कैसे बना एआई रिसर्चर?

Satyam Kumar Success Story: सत्यम कुमार ने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech–M.Tech डुअल…

January 29, 2026

8th Pay Commission पर बजट से पहले अहम कदम, सैलरी-पेंशन में बदलाव की आहट, फिटमेंट फैक्टर पर नजर

8th Pay Commission BIG Update: जनवरी खत्म होने ही वाला है. फरवरी की शुरूआत यूनियन…

January 29, 2026

Wings India 2026 में IGI बना ‘एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’, दिल्ली एयरपोर्ट कब बना, कैसे बना-क्यों है दुनिया में मशहूर?

Indira Gandhi International Airport: आज का दिन भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी पहचान…

January 29, 2026