805
Trump Tariff On BRICS Nations : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से ब्रिक्स देशों से तिलमिलाए हुए हैं और उनपर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे है। ट्रंप की तरफ से दी गई टैरिफ वाली धमकी पर चीन ने पलटवार किया है। चीन ने ट्रंप को जवाब देते हुए कहा है कि ब्रिक्स न तो किसी देश से टकराव चाहता है और न किसी देश को निशाना बनाना चाहता है।
बता दें कि 6-7 जुलाई को ब्रिक्स देशों की बैठक हुई है। इनमें भारत, चीन, ब्राजील, रूस और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, टैरिफ लगाने को लेकर चीन ने बार-बार अपनी स्थिति स्पष्ट की है कि व्यापार और टैरिफ वॉर में कोई विजेता नहीं होता और संरक्षणवाद का कोई भविष्य नहीं है।
चीन ने ट्रंप को दिखाया आईना
बीजिंग ने ब्रिक्स समूह का बचाव करते हुए कहा कि यह उभरते बाजारों और विकासशील देशों के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। चीनी प्रवक्ता माओ ने कहा, “यह खुलेपन, समावेशिता और जीत-जीत सहयोग की वकालत करता है। ब्रिक्स न तो किसी देश के खिलाफ टकराव में शामिल है और न ही किसी देश को निशाना बनाता है।”
ट्रंप ने फिर से दी टैरिफ की धमकी
ट्रंप ने दुनिया को एक बार फिर से टैरिफ का डर दिखाया है। इस कड़ी में ट्रंप ने कहा था कि वो सोमवार को विभिन्न देशों को पहले टैरिफ पत्र भेजेंगे। उन्होंने रविवार को कहा कि वह पहले बैच में 15 पत्र भेजेंगे। यह भी चेतावनी दी कि अगर देश समझौते नहीं करते हैं तो अमेरिकी आयात पर लगाए गए टैरिफ अप्रैल में निर्धारित उच्च स्तर पर वापस आ जाएंगे।
इसके बाद ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट में उन्होंने ब्रिक्स (BRICS) देशों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ की धमकी दी. उन्होंने ब्रिक्स देशों पर अमेरिका विरोधी होने का आरोप लगाया।
ब्रिक्स ने ट्रंप के टैरिफ की आलोचना
ब्रिक्स देशों ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना टैरिफ की आलोचना की। अमेरिकी राष्ट्रपति पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए ब्रिक्स समूह के घोषणापत्र में टैरिफ में वृद्धि के बारे में “गंभीर चिंता” व्यक्त की गई, जिसके बारे में कहा गया कि यह “विश्व व्यापार संगठन के नियमों के अनुरूप नहीं है।”