Categories: विदेश

‘Trump को नहीं…PM Modi को कॉल करूंगा’, इस देश के राष्ट्रपति ने अमेरिका को किया बेइज्जत, Video देखकर लगेगा सदमा

Brazil President Lashes Out On Donald Trump: लूला दा सिल्वा (Lula da Silva) ने ट्रंप पर सबके सामने भड़ास निकाली है। इस दौरान उन्होंने PM Modi का नाम लेते हुए उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति से ऊपर रखा दिया है।

Published by

Brazil President Lashes Out On Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों चारों तरफ से कई देशों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। उन्होंने ताकत के घमंड में आकर कई देशों को दबाने की कोशिश की है और टैरिफ (America Tarrif Policy) थोपने जैसे कई फैसले लिए…अब हालात ऐसे हैं कि ट्रंप को कई देशों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। अब ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा (Lula da Silva) ने खुलेआम ट्रंप की बेइज्जती कर डाली है। उन्होंने भारत (India) और पीएम मोदी (PM Modi) को ऊपर रखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति को उनकी मौजूदा असलियत देखने को मजबूर कर दिया है।

Lula da Silva ने ऐसा क्या कहा?

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा हाल ही में मीडिया के सामने टैरिफ के मुद्दे पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि टैरिफ पर तनातनी सुलझाने के लिए उन्हें ट्रंप के बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी से दोस्ती जगजाहिर कर दी है। सिल्वा ने अपने बयान में कई ऐसी बातें कही हैं, जिसे सुनकर ट्रंप को आखें लाल हो सकती हैं।

Trump Tariffs: भारत अच्छा पार्टनर नहीं है…ऐसा क्या हुआ कि एक बार फिर बिलबिला उठे डोनाल्ड ट्रंप, अब 24 घंटे वाली दी नई गीदड़भभकी

ट्रंप ने ब्राजील पर भी टैरिफ बम फोड़ा है और 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, जिस पर सिल्वा ने ट्रंप पर हमला बोला है। ट्रंप ने ब्राजील पर टैरिफ थोपने के बाद एक बयान में कहा था कि ब्राजील की लीडरशिप उन्हें कभी भी कॉल कर सकती है।

Related Post

Trump को जबाव देते हुए लिया PM Modi और Xi Jinping का नाम

इसी पर जवाब देते हुए सिल्वा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्से में चिल्लाते हुए कह दिया कि वो ट्रंप को कॉल करने का ऑफर रिजेक्ट करते हैं और इसके बजाय रियो डी जेनेरो अपने हितों की रक्षा के लिए विश्व व्यापार संगठन जैसे प्लेटफॉर्म की मदद लेगा। उन्होंने कहा कि ‘मैं ट्रंप को कॉल नहीं करूंगा क्योंकि वो बात नहीं करना चाहते हैं। मैं शी जिनपिंग, प्राइम मिनिस्टर मोदी और पुतिन को इस वक्त कॉल कर सकता हूं’।

Russia on Trump: ‘ट्रेड पार्टनर पर दबाब बनाना धमकी माना जाएगा’, PM Modi के समर्थन में उतरे पुतिन, Trump की दादागिरी का दिया मुंहतोड़ जवाब

हालांकि, उन्होंने इतनी नाराजगी में ये साफ कर दिया है कि वो COP30 में ट्रंप को आमंत्रित करने वाले हैं। और जलवायु मुद्दे पर उनकी राय मांगने के लिए खुलकर बात करेंगे। ये सम्मेलन ब्राजील के बेलम शहर में नवंबर में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि ट्रंप ये कांड ब्रिक्स देशों से चिढ़ में कर रहे हैं। उनका दावा है कि ये देश डॉलर को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

Published by

Recent Posts

Jio Cheapest 5G Plan: जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, नोट करें प्राइस, बेनेफिट समेत अन्य डिटेल्स

Jio Cheapest 5G Plan with Netflix: जियो ने सबको चौंकाते हुए अपने उपभोक्ताओं के लिए…

January 20, 2026

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026