Categories: वायरल

खूबसूरत हूरें भेज ऐसे किया जाता है सनातनी लड़कों का Brainwash! धर्मांतरण और हनीट्रैप का क्या है कनेक्शन? जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Conversion and Honeytrap: धर्मांतरण का मुद्दा दिल्ली से लेकर यूपी तक इस समय चर्चाओं में है। वहीँ छांगुर बाबा की गिरफ़्तारी के बाद लगातार धर्मांतरण को लेकर कई बड़े खुलासे होते जा रहे हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो इस प्रताड़ना से बाहर आकर अपना दुःख खुद साझा कर रहे हैं।

Published by Heena Khan

Conversion and Honeytrap: धर्मांतरण का मुद्दा दिल्ली से लेकर यूपी तक इस समय चर्चाओं में है। वहीँ छांगुर बाबा की गिरफ़्तारी के बाद लगातार धर्मांतरण को लेकर कई बड़े खुलासे होते जा रहे हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो इस प्रताड़ना से बाहर आकर अपना दुःख खुद साझा कर रहे हैं। वहीँ जहाँ एक तरफ लव जिहाद में फंसाकर लड़कियों का brainwash कर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है तो वहीँ दूसरी ओर हनीट्रैप का सहारा लेकर लड़कों को भी इस अपराध में धकेला जा रहा है। धर्मांतरण के मुद्दे के बाद एक बार फिर हनी ट्रैप चर्चा में है। 

जानिए हनी ट्रैप के बारे में

आपको बता दें, ‘हनी ट्रैप’ को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। हनी ट्रैप एक प्रकार की जासूसी तकनीक है जिसमें किसी व्यक्ति को आकर्षित करने के लिए किसी महिला या पुरुष का इस्तेमाल किया जाता है। इसका मकसद किसी शख्स से गोपनीय जानकारी प्राप्त करना या उसे किसी विशिष्ट कार्य के लिए प्रेरित करना होता है। हनी ट्रैप में अक्सर खूबसूरत लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता है, जो लक्षित व्यक्ति को अपने आकर्षण और सुंदरता के जाल में फँसाती हैं। जिसके बाद वो इनसे वो सब करवाती हैं जो वो चाहती हैं या जो उनके गैंग लीडर उन्हें बताते हैं। 

Related Post

पिता के पापों का घड़ा खाली करने पहुंचा बेटा! 13 साल की उम्र में हर दिन कर रहा 26KM का सफर… कावड़ यात्रा का ये Video देख भर आएंगी आंखें

क्या है हनी ट्रैप और धर्मांतरण का कनेक्शन ?

छांगुर बाबा के जाल में फंसकर सैकड़ों लोगों ने अपना धर्म परिवर्तन किया है।  ये वो शख्स है जो यूपी में बैठा धर्मांतरण रैकेट चला रहा था।  जहाँ इस शख्स इ हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर उनका brainwash किया और उनका धर्म परिवर्तन करवाया।  तो वहीं दूसरी ओर लड़कों के धर्म परिवर्तन के लिए हनी ट्रैप का सहारा लिया गया।  इस दौरान उन्हें खूबसूरत लड़कियों के प्यार में पागल किया गया और फिर उनका भी धर्म परिवर्तन कराया गया।  ऐसा ही मामला एक जयपुर से सामने आया है।  जहाँ एक सना नाम की लड़की ने पियूष को अपने जाल में फंसाया और उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम अली रख दिया। 

Heena Khan

Recent Posts

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026