Viral Video in Prayagraj: उत्तरप्रदेश के एक अस्पताल से सामने आए वीडियो ने इंटरनेट पर बहस हो रही है. डिलीवरी के दौरान दर्द से जूझ रही बहू के साथ सास का बर्ताव देखकर परिजन हैरान हो गए. डाक्टर नाज़ फातिमा ने खुद यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सास लेबर रूम में बहू को हड़काती हुई और मजाक उड़ाती हुई नज़र आ रही है.
इसमें सास का कहना था कि बहू इतना क्यों चिल्ला रही थी. हो सकता है सास ने अपनी सास के सामने शर्म की वजह से बिना चिल्लाए ही बच्चे को पैदा कर दिया हो. लेकिन क्या ये सही है? कि औरत होकर औरत को न समझना. उसका चिल्लाना तो स्वाभाविक है और उस समय शर्म वर्म से काम भी नहीं चलता है. ये बिल्कुल गलत है कि वृद्ध महिला के समय कम उम्र में हार्मोन और बॉडी दोनों सही सपोर्ट करते थे. और जैसे किसी महिला को पीरियड में कम पेन होता है किसी को ज्यादा वैसा ही डिलीवरी के पेन में भी होता है.
वीडियो में देखा गया कि सास बहू को नॉर्मल डिलीवरी के लिए फोर्स कर रही है. पर बहू दर्द से कराह रही है. लोगों ने इस पर कहा कि डिलीवरी रूम में सपोर्टिव लोगों को ही होना चाहिए. जो अधिकतर आपका हसबैंड ही होता है.

