Viral Video: एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल, यूपी की रामनगरी से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखते ही आपका खून खौल उठेगा। दरअसल, यहाँ, कुछ लोग यहाँ अपनी बूढ़ी और गंभीर रूप से बीमार मां को सड़क पर ही छोड़ गए। जिसका वीडियो वायरल हुआ तो सबका दिल पिघल गया। बेचारी बूढ़ी महिला अपने बच्चों की इस हरकत को बर्दाश्त नहीं कर सकी और इस कलियुगी दुनिया को छोड़कर चली गई।
वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, किशनदासपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक बूढ़ी महिला, जो चलने-फिरने और बोलने की हालत में भी नहीं थी, उसे उसके ही लोग रात में ई-रिक्शा में लाकर सुनसान सड़क पर फेंककर भाग गए। वहीँ इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दो लोग महिला को छोड़कर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
महिला की हुई मौत
वहीं जब इलाके के लोगों ने जब महिला को सड़क किनारे लावारिस और बेहोशी की हालत में पड़ा देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और महिला को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। महिला की हालत इतनी गंभीर थी कि वो अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रही थी। हालाँकि, अब खबर आ रही है कि बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और महिला की पहचान के साथ-साथ आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

