Mughal Harem Dark Secrets: मुगलों की शान और शौकत से तो हर कोई वाकिफ है. लेकिन, मुगलों के कई ऐसे राज भी हैं जो बाहर आते हैं तो हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता है. इन्हीं में से एक मुगलों का हरम भी है. मुगल हरम को ज्यादातर लोग अय्याशी का अड्डा मानते हैं. ऐसा कहा जाता है कि हरम की औरतों का इस्तेमाल बादशाह अपने मनोरंजन और शारीरिक सुख पाने के लिए करते थे. लेकिन, मुगल हरम की कहानी सिर्फ यहीं नहीं खत्म होती है, बल्कि यहां से शुरू होती है.
बादशाह अपनी पसंद की औरतों को सोने, हीरे-मोती से लाद देता था. ऐसे में दूसरी औरतों का मन जलन, ईर्ष्या और साजिश से भर जाता था.
बादशाह संग हमबिस्तर होने वाली औरत के साथ क्या होता था?
कई इतिहासकारों ने मुगलों के हरम का जिक्र किया है. जहां बताया गया है कि बादशाह जंग से लौटने और अपनी थकान मिटाने के लिए हरम जाता था. हरम में बादशाह के कदम रखने से लेकर उनके लौटने तक सभी औरतें खिदमत में लगी रहती थीं. औरतें कभी बादशाह का अलग-अलग तरह से मनोरंजन करतीं, तो कभी उन्हें शारीरिक सुख देने के लिए तैयार रहती थीं. कहा जाता है कि बादशाह जिस औरत पर फिदा हो जाता था उसे सोने के गहनों और जेवरों से लाद देता था.
साजिश का शिकार बन जाती थी बादशाह की पसंदीदा औरत!
बादशाह की पसंदीदा महिला की दरबार से लेकर हरम में पूछ बढ़ जाती थी. लेकिन, कई बार बादशाह की बेगमें और दूसरी औरतें जलन में साजिश रचती थीं और बादशाह के साथ हमबिस्तर होने वाली औरत को मरवा देती थीं. इतिहासकारों की मानें तो बेगमें नहीं चाहती थीं कि किसी रखैल या दूसरी औरत का बच्चा उनके बच्चों की संपत्ति में बंटवारा करवाए या सत्ता पर अपना हक जमाए.
ये भी पढ़ें: हरम की औरतों को रातभर नहीं सोने की मिलती थी मोटी कीमत, महीने की तनख्वाह जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन!
बादशाह का हुक्म नहीं मानने पर मिलती थी सजा
डच कारोबारी फ्रांसिस्को ने मुगल बादशाह जहांगीर के समय भारत की यात्रा की थी और अपने अनुभव को साझा किया था. उसके मुताबिक, बादशाह के हुक्म का पालन नहीं करने वालों को खौफनाक सजा दी जाती थी. सिर्फ मर्दों को सजा नहीं मिलती थी, बल्कि हरम की कोई औरत भी बादशाह के नियमों को तोड़ती या उन्हें नहीं मानती थी तो उसे भी फांसी पर चढ़ा दिया जाता था या तहखाने में मरने के लिए छोड़ दिया जाता था.
ये भी पढ़ें: मुगल हरम को इस शख्स ने बनाया सबसे रंगीन, रातभर होता था ‘खास काम’

