Home > वीडियो > Zareen Khan का टूटने से बचा मुँह, फैंस बोले जान जाए मगर नवाबी ना जाए!

Zareen Khan का टूटने से बचा मुँह, फैंस बोले जान जाए मगर नवाबी ना जाए!

Zareen khan : जरीन खान (Zareen Khan) का शूट के दौरान हाई हील्स में छोटा ऊप्स मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, फैंस ने इसे देखकर मजेदार कमेंटस किए और उनके ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट अंदाज की तारीफ की.

By: Sumaira Khan | Published: September 17, 2025 2:56:27 PM IST

Zareen khan: जरीन खान (Zareen Khan) ने हाल ही में एक शूट के दौरान ऐसा पल दिया जिसे देखकर फैंस हंसते-हंसते नहीं रह सके, हाई हील्स पहनकर उन्होंने जो चाल दिखाई, उससे एक छोटा ऊप्स मोमेंट हो गया, लेकिन शुक्र है कि वह पूरी तरह संभल गईं, फैंस ने इसे देखकर मजेदार कमेंटस किए और वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इस मौके ने दिखा दिया कि ग्लैमरस अंदाज और कॉन्फिडेंस दोनों एक साथ रह सकते हैं, चाहे छोटी-मोटी हलचल क्यों न हो जाए.

संबंधित खबरें

Advertisement