196
Yamini Malhotra Bold Outfit: अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा, वाहबिज दोराबजी की जन्मदिन पार्टी में एक बेहद टाइट और छोटी (शॉर्ट) ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, उनकी इस बोल्ड ड्रेसिंग स्टाइल ने सोशल मीडिया पर भारी विवाद खड़ा कर दिया, कई यूजर्स ने उनके पहनावे को ‘हद से ज्यादा’ बताते हुए नाराजगी व्यक्त की और उनकी जमकर आलोचना की, जिसके बाद यह लुक इंटरनेट पर तीखी प्रतिक्रियाओं का केंद्र बन गया.