Home > वीडियो > शर्म आनी चाहिए! बॉडी साइज को इग्नोर कर पहनी टाइट ड्रेस, Yamini Malhotra पर भड़के लोग, बोले- क्या दिखाना चाहती हो?

शर्म आनी चाहिए! बॉडी साइज को इग्नोर कर पहनी टाइट ड्रेस, Yamini Malhotra पर भड़के लोग, बोले- क्या दिखाना चाहती हो?

Yamini Malhotra: यामिनी मल्होत्रा ने अपने बॉडी साइज के अनुपात में बहुत टाइट और छोटी ड्रेस पहनी, जिसके कारण वह विवादों में आ गई हैं, सोशल मीडिया पर लोग उनके इस चुनाव का मजाक उड़ा रहे हैं और कपड़े न पहनने पर उनकी आलोचना कर रहे हैं, उनके साइज को लेकर हो रही बॉडी शेमिंग के कारण यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

By: Sumaira Khan | Published: November 9, 2025 12:11:50 PM IST

Yamini Malhotra: अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा ने हाल ही में एक ऐसी ड्रेस पहनी, जो उनके शरीर के आकार (Body Size) के मुकाबले बहुत टाइट और छोटी थी, उनकी इस फैशन चॉइस के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें भारी आलोचना और बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ रहा है, लोग खुले तौर पर उन पर सही कपड़े न चुनने का आरोप लगा रहे हैं, और उनके साइज का मजाक उड़ाते हुए उन्हें निशाना बना रहे हैं, यह वीडियो/तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे यह विवादों में घिर गई है.

संबंधित खबरें

Advertisement