136
Viral Dancer: 50 फीट की ऊंचाई पर गुब्बारों के सहारे लटकी महिला ने ऐसा अद्भुत करतब पेश किया कि देखने वाले सभी की सांसें थम गईं, हवा में ‘मौत का डांस’ करते हुए उनका संतुलन, साहस और फुर्ती दर्शकों को पागल कर दिया, हर मूव में न केवल उनकी कला झलक रही थी, बल्कि एड्रेनालाईन और रोमांच का स्तर भी आसमान छू रहा था, सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है, और फैंस उनकी बहादुरी और पेशेवर निपुणता की जमकर तारीफ कर रहे हैं.