who is singer Maan Panu: सोशल मीडिया पर तेजी से एक गाना वायरल हो रहा है. जिसके भी सभी दीवाने हुए है, केवल फैंस ही नहीं सलमान खान भी गाने की तारीफ कर रहे है. बता दें कि सिंगिंग रियलिटी शो I-Popstar में नजर आ रहे हैं. इस लड़के का नाम Maan Panu है. इसने हाल में शो में एक गाना गाया, जो ब्रकेआप के बाद मूवऑन करने की जर्नी को दर्शाता है. मान के इस गाने का ‘I am Done’ है. यह गाना पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. बता दें कि यह गाने केवल फैंस में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के स्टार सलमान खान भी मान के ‘I am Done’ गाने के फैन है. इस गाने ने सलमान गाने के दिल को जीत लिया है.
449