807
Warina Hussain At Launch Event: चेहरे पर आए बदलाव के साथ वरीना हुसैन (Warina Hussain) का नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है,जिसमे वह किस किस को प्यार करू 2 के लांच पर दिखी, फैंस उनके इस नए अवतार को देखकर हैरान हैं और कमेंट्स में लिख रहे हैं—’अब वो पुरानी चमक नहीं रही’ उनके बदलते लुक को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं, जिसमें मेकअप, स्किन केयर, या स्टाइल ट्रांसफॉर्मेशन जैसी वजहें शामिल बताई जा रही हैं, वरीना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किए जा रहे हैं.
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In