Home > वीडियो > Too Young For This Pain: शराब के नशे में डूबी ममता, मासूम की चीखों से भी नहीं टूटी नींद!

Too Young For This Pain: शराब के नशे में डूबी ममता, मासूम की चीखों से भी नहीं टूटी नींद!

शराब के अत्यधिक सेवन के कारण सड़क पर बेहोश पड़ी एक महिला और उसके पास रोते मासूम बच्चे का वीडियो दिल दहला देने वाला है, यह घटना दिखाती है कि जब माता-पिता अपना नियंत्रण खो देते हैं, तो उसका सबसे बुरा खामियाजा बेगुनाह बच्चों को भुगतना पड़ता है, नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है, बल्कि यह मासूमियत को खतरे में डालकर रिश्तों को भी तार-तार कर देता है.

By: Sumaira Khan | Published: January 3, 2026 12:02:50 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो शराब के विनाशकारी प्रभाव को दर्शाता है, जहां एक महिला सड़क किनारे अत्यधिक शराब पीने के कारण बेहोश पड़ी है, सबसे दुखद बात यह है कि उसका छोटा बच्चा उसके पास बैठकर रो रहा है, जो यह बताने के लिए काफी है कि नशा न केवल पीने वाले को बल्कि उससे जुड़े मासूमों को भी गहरी चोट पहुंचता है, यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि कैसे शराब की लत बच्चों के जीवन को असुरक्षित बना देती है. 

संबंधित खबरें

Advertisement