2K
सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी जी विक्की बाइक पर ऐसे फर्राटे से निकलती नजर आ रही हैं, जैसे कोई देसी रेसिंग चैंपियन हों, सिर पर साड़ी का पल्लू, चेहरे पर कॉन्फिडेंस और हाथों में बाइक की हैंडल — दादी ने दिखा दिया कि रफ़्तार के लिए उम्र नहीं, बस जज्बा चाहिए, वीडियो में दादी इतनी स्पीड से विक्की दौड़ा रही हैं कि पीछे खड़े लोग चिल्ला उठे – अरे कोई ब्रेक बताओ दादी को.