Home > वीडियो > ‘लड़कियों का क्रश’ बना ये डांसर! स्टेज पर खतरनाक मूव्स से लूटा सबका दिल, वीडियो वायरल!

‘लड़कियों का क्रश’ बना ये डांसर! स्टेज पर खतरनाक मूव्स से लूटा सबका दिल, वीडियो वायरल!

Viral Video: हाल ही में, किसी शादी में एक लड़के का डांस परफॉरमेंस इंटरनेट पर छा गया है, लड़के ने गाने की बीट्स पर ऐसे तेज और घातक मूव्स किए, जो पेशेवर डांसरों को भी टक्कर दे सकते हैं, उसकी ऊर्जा और कंट्रोल देखने लायक था, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया

By: Sumaira Khan | Published: November 27, 2025 10:25:53 AM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक युवा डांसर का स्टेज परफॉरमेंस तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने अपने खतरनाक और ऊर्जावान डांस मूव्स से दर्शकों को अचंभित कर दिया, उसकी कलाकारी खासकर युवा लड़कियों के बीच बहुत पसंद की जा रही है, जो कमेंट्स सेक्शन में उसे ‘LY’ (लव यू) और अन्य तारीफें भेज रही हैं, फिलहाल यह वीडियो उसकी प्रतिभा और आत्मविश्वास को दर्शाता है.

संबंधित खबरें

Advertisement