Home > वीडियो > बेली डांस की नई क्वीन! इस ‘डांसर’ ने अपने ठुमकों से इंटरनेट पर लगाई आग, बदन की लचक देखकर छूट जाएंगे पसीने!

बेली डांस की नई क्वीन! इस ‘डांसर’ ने अपने ठुमकों से इंटरनेट पर लगाई आग, बदन की लचक देखकर छूट जाएंगे पसीने!

Belly Dance Video: हाल ही में एक लड़की ने अपने बेली डांस ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है, उसके लचकदार कमर के मूव्स देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि नोरा फतेही भी फेल हैं, उसका डांस इतना शानदार है कि वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 6, 2025 1:24:17 PM IST

Belly Dance Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का बेली डांस वीडियो वायरल हो गया है, उसके शानदार कमर के मूव्स देखकर लोगों ने तुलना की है कि नोरा फतेही भी शरमा जाएंगी, डांसर की कमर की लचक इतनी जबरदस्त है कि यूजर्स ने मजाक में कहा कि वह ऐसे हिल रही है जैसे जलेबी बन रही हो, यह वीडियो उसकी बेहतरीन डांस प्रतिभा को दर्शाता है और इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement