Gustaakh Ishq Collection Day 4: नवंबर के आखिरी हफ़्ते में बॉलीवुड लवर्स को एक नहीं बल्कि दो लव स्टोरीज़ मिलीं -‘गुस्ताख इश्क’ और ‘तेरे इश्क में’.पहली वाली पुरानी दुनिया का चार्म लाती है और रोमांस,पोएट्री और पुरानी यादों के बारे में है,तो दूसरी एक टूटे हुए लवर के बारे में है जो अपने दर्द की वजह से खतरनाक बन जाता है.
अब उनके बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात करें तो,विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारिंग ‘गुस्ताख इश्क’ को पहले दिन से ही स्ट्रगल करना पड़ रहा है और सोमवार को इसकी सबसे कम कमाई हुई. इस बीच,धनुष और क्रिटिन सेनन स्टारिंग ‘तेरे इश्क में’ छाई हुई है.लेटेस्ट ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 दिनों की थिएटर रिलीज़ के बाद,‘गुस्ताख इश्क’ने Rs 1 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है,जबकि कॉम्पिटिशन ने Rs 60 करोड़ से ज़्यादा कमाए हैं.
125