Home > वीडियो > 10 मिनट लेट होने के कारण मिली 100 बार उठक-बैठक की सजा? 13 साल की छात्रा की हो गई मौत

10 मिनट लेट होने के कारण मिली 100 बार उठक-बैठक की सजा? 13 साल की छात्रा की हो गई मौत

Vasai School 100 Sit-ups Death: वसाई में, 10 मिनट की देरी पर 13 साल की एक छात्रा को 100 उठक-बैठक की सजा दी गई, जिसके दौरान वह गिर पड़ी और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जांच में यह भी सामने आया कि यह स्कूल बिना मान्यता के अवैध रूप से चल रहा था.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 20, 2025 10:06:40 AM IST

Vasai School 100 Sit-ups Death: हाल ही में एक खबर आई है जिसे सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश, स्कूल पहुंचने में हुई 10 मिनट की मामूली देरी के लिए दी गई अमानवीय शारीरिक सजा (100 उठक-बैठक) के कारण वसाई की एक 13 वर्षीय छात्रा ने दम तोड़ दिया, इस घटना ने स्कूल में शारीरिक दंड और अवैध रूप से चल रहे शिक्षण संस्थानों पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.

संबंधित खबरें

Advertisement