199
Vasai School 100 Sit-ups Death: हाल ही में एक खबर आई है जिसे सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश, स्कूल पहुंचने में हुई 10 मिनट की मामूली देरी के लिए दी गई अमानवीय शारीरिक सजा (100 उठक-बैठक) के कारण वसाई की एक 13 वर्षीय छात्रा ने दम तोड़ दिया, इस घटना ने स्कूल में शारीरिक दंड और अवैध रूप से चल रहे शिक्षण संस्थानों पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.