Your browser doesn't support HTML5 video.
Video: रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक समिट के लिए नई दिल्ली आने वाले हैं, जिसमें ट्रेड और डिफेंस कोऑपरेशन पर फोकस होगा. लगभग चार साल पहले रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से यह पुतिन का पहला भारत दौरा है. उन्होंने पिछली बार दिसंबर 2021 में भारत का दौरा किया था. PM मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन इस साल की शुरुआत में 1 सितंबर को चीन के तियानजिन में SCO हेड्स ऑफ स्टेट काउंसिल मीटिंग के दौरान मिले थे, और 2025 में पांच बार टेलीफोन पर बातचीत कर चुके हैं.
बता दें कि पुतिन के भारत आगमन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां लोगों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीर की आरती उतारकर उनका पारंपरिक हिंदुस्तानी अंदाज में स्वागत किया.

