Ganga Arti: यह घटना बनारस के घाटों पर गंगा आरती के दौरान हुई, जहां विदेशी टूरिस्ट का ओवर-एक्साइटेड डांस लोगों का ध्यान खींच रहा है, आरती जैसे पवित्र और शांत माहौल में उनका ऊंची हरकतों वाला नृत्य कई श्रद्धालुओं को असहज कर गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, कुछ लोग इसे सांस्कृतिक असंवेदनशीलता बताते हुए गंगा आरती की पवित्रता पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि कुछ इसे केवल उत्साह का प्राकृतिक रूप मान रहे हैं, वीडियो वायरल होने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों को आचार-संहिता का पालन करवाने की जरूरत है, या फिर यह सिर्फ आस्था का तमाशा बनता जा रहा है.
492