Home > वीडियो > Diaper Tree Varanasi: पेड़ पर लटके गंदे डायपर देख सोशल मीडिया पर उबाल! ‘देवों की नगरी’ को किसने बनाया ‘कूड़े का ढेर’?

Diaper Tree Varanasi: पेड़ पर लटके गंदे डायपर देख सोशल मीडिया पर उबाल! ‘देवों की नगरी’ को किसने बनाया ‘कूड़े का ढेर’?

Diaper Tree In Varanasi: वाराणसी में एक पेड़ पर गंदे डायपर लटके मिलने का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, लोगों ने इसे ‘डायपर ट्री’ नाम देकर नाराजगी जताई और सवाल उठाए कि देवों की नगरी को आखिर किसने कूड़े का ढेर बना दिया, शहर की पवित्र छवि से बिल्कुल उलट इस नजारे ने स्थानीय प्रशासन और सफाई व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

By: Aksha Choudhary | Published: December 4, 2025 3:49:24 PM IST

Diaper Tree In Varanasi: वाराणसी में एक पेड़ पर गंदे डायपर लटके मिलने का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, लोगों ने इसे ‘डायपर ट्री’ नाम देकर नाराजगी जताई और सवाल उठाए कि देवों की नगरी को आखिर किसने कूड़े का ढेर बना दिया, शहर की पवित्र छवि से बिल्कुल उलट इस नजारे ने स्थानीय प्रशासन और सफाई व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए, पर्यावरण प्रदूषण, बदबू और स्वास्थ्य जोखिम को देखते हुए लोग इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement