Home > वीडियो > 15 दिन में बनाई Urfi Javed ने यह अनोखी ड्रेस? दो LED TV पहनकर आईं, ट्रोल्स बोले- अब इसमें तार लगाओ और ‘तारक मेहता’ चलाओ!

15 दिन में बनाई Urfi Javed ने यह अनोखी ड्रेस? दो LED TV पहनकर आईं, ट्रोल्स बोले- अब इसमें तार लगाओ और ‘तारक मेहता’ चलाओ!

Urfi Javed New Dress: फैशन आइकन उर्फी जावेद ने अपनी रचनात्मकता की हद पार करते हुए एक ऐसी ड्रेस बनाई जिसे बनाने में उन्हें 15 दिन लगे, यह आउटफिट दो LED TV से मिलकर बना था, उनका यह अनोखा 'चलती-फिरती स्क्रीन' लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर यूजर्स अजीबोगरीब और मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 4, 2025 9:50:41 AM IST

Urfi Javed New Dress: अपने बोल्ड और DIY फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं, उन्होंने 15 दिन की मेहनत के बाद एक ऐसा आउटफिट तैयार किया जिसमें उन्होंने दो LED TV को स्टाइल किया, इस अनोखे और अविश्वसनीय (unbelievable) ड्रेस को देखकर सोशल मीडिया पर हास्य की बाढ़ आ गई है.

ट्रोल्स और फैंस दोनों ही मजाक कर रहे हैं कि उर्फी अब मनोरंजन (entertainment) को सीधे लोगों तक ले जा रही हैं, यह ड्रेस उनकी असाधारण और विवादास्पद फैशन सेंस का एक और उदाहरण है.

संबंधित खबरें

Advertisement