Home > वीडियो > किसी के बाप का लेकर नहीं पहनती? Urfi Javed ने दिया trollers को मुँह तोड़ जवाब!

किसी के बाप का लेकर नहीं पहनती? Urfi Javed ने दिया trollers को मुँह तोड़ जवाब!

Urfi Javed : उर्फी जावेद (Urfi Javed) के नए बोल्ड लुक पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा छिड़ गई, फैंस और ट्रोलर्स ने मिलकर कमेंटस की बौछार की—किसी ने इसे फैशन की नई परिभाषा कहा तो किसी ने इसे ओवर द टॉप बताया.

By: Sumaira Khan | Published: September 17, 2025 2:29:45 PM IST

Urfi Javed : उर्फी जावेद (Urfi Javed) का लेटेस्ट आउटफिट आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है, मगर इस बार उर्फी (Urfi) ने सारी हदों को पार कर दिया है, उनका बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल लुक देखकर कई यूजर्स ने हैरानी जताई, तो कुछ ने इसे फैशन की नई परिभाषा बताया, कमेंट सेक्शन में कई मजेदार और तीखे रिएक्शन आए सामने आए, कुछ लोगों ने उनके साहस की तारीफ की, तो कुछ ने इसे जरूरत से ज्यादा हटके कहकर ट्रोल किया, उर्फी का यह अंदाज एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. 

संबंधित खबरें

Advertisement