Home > वीडियो > Red Fort blast: 1 मिनट 20 सेकंड के वीडियो में उमर नबी ने कैमरे पर कुबूला गुनाह, लाल किले के पास धमाके का खुला राज़!

Red Fort blast: 1 मिनट 20 सेकंड के वीडियो में उमर नबी ने कैमरे पर कुबूला गुनाह, लाल किले के पास धमाके का खुला राज़!

Umar Nabi Confession: दिल्ली के लाल किले के पास ब्लास्ट करने वाले आतंकी उमर नबी का कबूलनामा वीडियो सामने आया है, इस 1 मिनट 20 सेकंड के वीडियो में उमर ने खुद फिदायीन बनने की कहानी बताई है, जिसे उसने धमाके से पहले रिकॉर्ड किया था, देखें पूरा वीडियो.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 18, 2025 6:56:53 PM IST

Umar Nabi Confession: दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट में शामिल आतंकी उमर नबी का एक बड़ा कबूलनामा सामने आया है, धमाके को अंजाम देने से ठीक पहले बनाए गए एक वीडियो में, लगभग 1 मिनट 20 सेकंड तक उमर नबी ने खुद फिदायीन बनने की पूरी कहानी बताई है, जांच एजेंसियों को उमर के पास से एक दर्जन से भी अधिक ऐसे वीडियो मिले हैं, जो आतंकी मॉड्यूल की साजिश को उजागर करते हैं, इन वीडियो से यह भी पता चला है कि इस मॉड्यूल के सदस्य अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए आपस में मिलकर काम करते थे.

संबंधित खबरें

Advertisement