Home > वीडियो > Udaipur Grand Wedding: शादी में Madhuri Dixit का जबरदस्त डांस देख, चाचा ने कहा – यह है हमारे जमाने का नशा…

Udaipur Grand Wedding: शादी में Madhuri Dixit का जबरदस्त डांस देख, चाचा ने कहा – यह है हमारे जमाने का नशा…

Madhuri Dixit: उदयपुर की ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, लोगों के कमेंट उनकी ऊर्जा और क्लासिक डांस को देखकर एक दर्शक ने उन्हें 'हमारे जमाने का नशा' बताया, जो उनकी एजलेस ब्यूटी और टाइमलेस टैलेंट को दर्शाता है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 23, 2025 1:36:06 PM IST

Madhuri Dixit: उदयपुर की हाई-प्रोफाइल शादी में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का डांस परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, लगभग 60 वर्ष की होने के बावजूद, माधुरी की एनर्जी, ग्रेस और क्लासिकल मूव्स ने साबित कर दिया कि उन्हें आज भी डांस की देवी क्यों कहा जाता है, उन्होंने अपने आइकॉनिक गाने ‘डोला रे डोला’ पर परफॉर्म किया, जिसे देखकर हर कोई नोस्टाल्जिया में खो गया, उनके एक दर्शक, एक ‘चाचा’ ने उन्हें ‘हमारे जमाने का नशा’ कहकर उनकी बेमिसाल और बेजोड़ कला को सम्मान दिया, जिससे यह परफॉर्मेंस और भी यादगार बन गई.

संबंधित खबरें

Advertisement