Home > वीडियो > हम दो, हमारे चार…मांओं को हुआ आपस में प्यार, दो बच्चो की मां ने रचाई दो बच्चों की मां से शादी!

हम दो, हमारे चार…मांओं को हुआ आपस में प्यार, दो बच्चो की मां ने रचाई दो बच्चों की मां से शादी!

LGBT Marriage Video:  महाराष्ट्र में एक अनोखा प्रेम और विवाह का मामला सामने आया है, दो बच्चों की मां को दूसरी दो बच्चों की मां से प्यार हो गया और दोनों ने समाज के बंधनों को तोड़ते हुए शादी कर ली, इस विवाह के बाद अब उनके संयुक्त परिवार में चार बच्चे एक साथ रह रहे हैं, जो समलैंगिक रिश्तों और परिवार की पारंपरिक परिभाषा को एक नया आयाम दे रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: November 14, 2025 12:33:59 PM IST

LGBT Marriage Video: यह प्रेम कहानी महाराष्ट्र के नागपुर शहर से सामने आई है, जहां दो बच्चों की मां को सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरी दो बच्चों की मां से प्यार हो गया, दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे लगाव को समझते हुए शादी करने का फैसला किया.

इस विवाह के बाद अब दोनों महिलाएं और उनके कुल चार बच्चे एक साथ एक खुशहाल परिवार के रूप में रह रहे हैं, यह घटना समाज के रूढ़िवादी विचारों को चुनौती देती है और प्रेम एवं परिवार की व्यापक परिभाषा को स्थापित करती है, इस साहसिक कदम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement