Your browser doesn't support HTML5 video.
Two Girls Raipur Same Sex Marriage India: जब प्यार चढ़ता है तो वह समाज की परवाह नहीं करता है और ना ही रिश्तों की, रायपुर (Raipur) के सिविल लाइन इलाके में दो सहेलियों ने दुनिया की बंदिशें तोड़ते हुए एक-दूसरे से शादी कर ली, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जब घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए, तो दोनों ने कानून और अपने प्यार का सहारा लेकर विवाह कर लिया, जैसे ही इसकी खबर परिजनों को लगी, उन्होंने सिविल लाइन थाने में जमकर हंगामा किया, घरवालों का आरोप है कि यह गलत है, जबकि युवतियां अपने फैसले पर अडिग हैं और साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं.

