Home > वीडियो > Exclusive: इश्क में डूबीं दो सहेलियां, 5 साल के ‘सीक्रेट रोमांस’ के बाद रचाई शादी, थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा!

Exclusive: इश्क में डूबीं दो सहेलियां, 5 साल के ‘सीक्रेट रोमांस’ के बाद रचाई शादी, थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा!

रायपुर (Raipur) के सिविल लाइन क्षेत्र में दो सहेलियों ने 5 साल के प्रेम संबंध के बाद आपस में विवाह कर लिया, इस फैसले से नाराज परिजनों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया हालांकि, युवतियां बालिक हैं और अपने अधिकार के तहत एक साथ रहने की मांग कर रही हैं, जिससे मामला पेचीदा हो गया है.

By: Aksha Choudhary | Published: January 16, 2026 1:37:44 PM IST

Two Girls Raipur Same Sex Marriage India: जब प्यार चढ़ता है तो वह समाज की परवाह नहीं करता है और ना  ही रिश्तों की, रायपुर (Raipur) के सिविल लाइन इलाके में दो सहेलियों ने दुनिया की बंदिशें तोड़ते हुए एक-दूसरे से शादी कर ली, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जब घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए, तो दोनों ने कानून और अपने प्यार का सहारा लेकर विवाह कर लिया, जैसे ही इसकी खबर परिजनों को लगी, उन्होंने सिविल लाइन थाने में जमकर हंगामा किया, घरवालों का आरोप है कि यह गलत है, जबकि युवतियां अपने फैसले पर अडिग हैं और साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement