Home > वीडियो > ईश्वर की बनाई ‘परफेक्ट जोड़ी’? ट्विन सिस्टर्स को मिले ट्विन हस्बैंड, शादी की अनोखी कहानी ने मचाई धूम!

ईश्वर की बनाई ‘परफेक्ट जोड़ी’? ट्विन सिस्टर्स को मिले ट्विन हस्बैंड, शादी की अनोखी कहानी ने मचाई धूम!

Viral Video: एक बेहद अनोखी और खुशनुमा शादी की खबर वायरल हो रही है, जहां दो जुड़वां बहनों ने दो जुड़वां भाइयों से शादी कर ली है, यह "डबल जोड़ी" वाला दुर्लभ संयोग न केवल परिवार, बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर खुशी का जबरदस्त माहौल बना रहा है, इस परफेक्ट और अद्भुत मैच ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

By: Sumaira Khan | Published: October 30, 2025 1:18:36 PM IST

Viral Video: हाल ही में हुई एक शादी ने देश भर में सनसनी मचा दी है, इस शादी में अद्भुत और दुर्लभ संयोग देखने को मिला, जहां दो जुड़वां बहनों ने एक साथ दो जुड़वां भाइयों से विवाह किया, यह शादी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं थी, जहां चारों हमशक्ल एक ही मंडप में मौजूद थे.

इस ‘डबल जोड़ी’ की शादी के दौरान खुशी का माहौल इतना जबरदस्त  था कि बाराती और रिश्तेदार भी बार-बार कन्फ्यूज हो रहे थे कि कौन-सी बहन का दूल्हा कौन है! सोशल मीडिया पर इस अद्वितीय और खुशनुमा घटना की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, यह शादी इस बात की एक अद्भुत मिसाल बन गई है कि किस्मत कभी-कभी प्यार की परफेक्ट और हमशक्ल जोड़ी कैसे बनाती है.

संबंधित खबरें

Advertisement