Tulsi Manjari Upay: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का अत्यंत महत्व माना गया है. मान्यता है कि तुलसी न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है, बल्कि देवी लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त कराती है. अगर तुलसी के पौधे में मंजरी (फूल) आ जाए, तो वह अत्यंत शुभ संकेत होता है. तुलसी की मंजरी (Tulsi Manjari Upay) के कई उपाय बताए गए हैं — ऐसा कहा जाता है कि अगर आप तुलसी की मंजरी को सुखाकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखें, तो घर में धन की वृद्धि होती है और बरकत बनी रहती है. साथ ही यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है और घर में शांति व समृद्धि बनाए रखता है.
187