Your browser doesn't support HTML5 video.
Tripti In Glamstream: इवेंट में तृप्ति डिमरी का ‘बॉस लेडी’ अवतार देखते ही बन रहा था, ब्लैक आउटफिट में उनकी एलीगेंट स्टाइल, कॉन्फिडेंस से भरा स्वैग और शार्प लुक ने पूरे इवेंट का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, कैमरों की फ्लैश लाइट्स उन पर लगातार टिक गईं, और फैंस उनके इस दमदार अवतार की तारीफ करते नहीं थके, तृप्ति ने अपने फैशन और पर्सनैलिटी से साबित कर दिया कि वह हर इवेंट में एक अलग ही चमक लेकर आती हैं.

