302
Tom and jerry viral fight: आपने भी टॉम एंड जेरी कार्टून (Tom and jerry viral fight) देखा होगा, जिसमें बिल्ली और चुहें की नोकझोंक देखकर सबका दिल खुश हो जाता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें बिल्ली-चूहा एक दूसरे के पीछे भागते नजर आ रहे हैं. दोनों की जुगलबंदी देख लोगों को खूब मजा आ रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.