Your browser doesn't support HTML5 video.
Viral Dance Of Nora: टाइगर और नोरा ने जब ‘नाच मेरी रानी’ पर धमाकेदार परफार्मेंस दी, तो स्टेज मानो आग से दहक उठा, दोनों की एनर्जी, केमिस्ट्री और जबरदस्त डांस मूव्स ने ऐसा माहौल बनाया कि फैंस की नजरें उनसे हट नहीं सकीं, दर्शकों ने तालियों और शोर से उनका स्वागत किया, और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कहा— *“दो कलाकार… एक साथ क्या कमाल कर रहे हैं, उनकी इस परफार्मेंस ने हर किसी को दीवाना बना दिया.

