Home > वीडियो > सेल्फी के लिए मची अफरा-तफरी! जब मेल फैन्स के बीच फंसीं ‘The Rebel Kid’, शांति से संभाली भारी भीड़!

सेल्फी के लिए मची अफरा-तफरी! जब मेल फैन्स के बीच फंसीं ‘The Rebel Kid’, शांति से संभाली भारी भीड़!

The Rebel Kid: हाल में एक कॉन्सर्ट के बीच में लड़कों की भारी भीड़ जमा होती दिखी, जब देखा गया तो पता चला की वह लोगों ने फेमस इन्फ्लुएंसर 'The Rebel Kid' यानी के अपूर्वा मुखीजा को देखा, उन्हें उनके फैन्स ने एक सेल्फी लेने के लिए चारों तरफ से घेर लिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने सभी के साथ सेल्फी खिंचवाई.

By: Sumaira Khan | Published: January 27, 2026 12:14:23 PM IST

The Rebel Kid: हाल में एक कॉन्सर्ट के बीच में लड़कों की भारी भीड़ जमा होती दिखी, जब देखा गया तो पता चला की वह लोगों ने फेमस इन्फ्लुएंसर ‘The Rebel Kid’ यानी के अपूर्वा मुखीजा को देखा, उन्हें उनके फैन्स ने एक सेल्फी लेने के लिए चारों तरफ से घेर लिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने सभी के साथ सेल्फी खिंचवाई.

साथ ही इस सिचुएशन को बेहद ही आसानी से हैंडल भी किया, सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स भी किए, कुछ लोगों ने उनके पुराने विवाद को लेकर ताने मारे तो कुछ ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें डाउन टू अर्थ पर्सन बताया, देखें उनका यह वायरल वीडियो.

संबंधित खबरें

Advertisement