244
Anu Aggarwal : 1990 की आइकॉनिक फिल्म आशिकी (Aashiqui) से लोगों के दिलों पर राज करने वाली अनु अग्गरवाल (Anu Aggarwal) 35 साल बाद जब एक नए लुक में कैमरे के सामने आईं तो फैंस हैरान रह गए,अचानक ग्लैमर वर्ल्ड से गायब हो जाने वाली दा ओजी आशिकी गर्ल (The OG Aashiqui Girl) अब तक कहां थीं? क्या उन्होंने जानबूझकर बॉलीवुड से दूरी बनाई थी या किस्मत ने उन्हें कहीं और मोड़ दिया? एक्सिडेंट, कोमा और फिर चुनौतियों की राह चुनने वाली अनु (Anu) की वापसी ने ना सिर्फ पुरानी यादें ताजा कर दीं, बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए.